महामना परिवार सेल्फ केयर वर्ल्डवाइड।
महामना परिवार सेल्फ केयर वर्ल्डवाइड।
डॉ शेष नाथ चौहान
महामना परिवार सेल्फ केयर वर्ल्डवाइड।
संस्थापक /ऐडमिन, महामना परिवार वर्ल्डवाइड।
डॉ अवध नारायण त्रिपाठी
उच्च शिक्षा: एम ए , पी एच डी ,( इतिहास )
रिटा. क्षेत्रीय निदेशक, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय
Welcome to MPSCW
MPSCW से कौन जुड़ सकता है?
MPSCW में केवल काशी हिंदू विश्वविद्यालय, संबंधित कॉलेज, सीएचएस, सीएचजीएस के पुरातन, नूतन छात्र/छात्रा, बीएचयू के कर्मचारी व रिटायर्ड कर्मचारी ही जुड़ सकते है।
Only old and new students of Banaras Hindu University, related colleges, CHS, CHGS, employees and retired employees of BHU can join MPSCW.
आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल से जुड़ना तथा नियमावली का पालन करना सभी को अनिवार्य है...
महामना परिवार सेल्फ केयर का उद्देश्य...
👉 इस परिवार से जुड़े सभी सम्मानित सदस्य, सक्रिय सदस्य व पदाधिकारीगण, भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी के जन्म जयंती/पुण्य तिथि पर आपसी सहयोग से अपने अपने ब्लॉक, तहसील, जिला, मण्डल में कार्यक्रम आयोजन कर मालवीय की नैतिक मूल्यों, विचारों व अतुलनीय योगदान के बारे में प्रचारित प्रसारित किया जायेगा।
👉 महामना परिवार के सदस्य को जब कानूनी सहायता की जरूरत होगी तो उनको परिवार से जुड़े अनुभवी अधिवक्ताओं का सहयोग मिलेगा।
👉 परिवार के सदस्यों की बात जब चौकी, थाना पर नही सुना जायेगा तब उसकी सहायता करने का पूरा प्रयास किया जायेगा।
👉परिवार के किसी सदस्य के आकस्मिक मृत्यु होती है तो सभी सदस्यों से न्यूनतम ₹100 उसके नॉमिनी के खाते में भेजने का अपील किया जाएगा।
👉 जब परिवार के किसी सदस्य को या उसके परिजन को Medical ट्रीटमेंट की बात आए तो, उनको अच्छे डॉक्टर एवं अस्पताल की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए महामना परिवार के सदस्य सहयोग करेंगे। यदि कोई इमरजेन्सी केस हो तो उनके साथ महामना परिवार के आसपास के सदस्यगण मौके पर पहुँचकर स्थिति को संभालने का प्रयास करेगें।
👉 UG/PG पूरा करने के बाद, छात्रों के लिए करियर के बेहतर विकल्प/कोर्स के चुनाव में महामना परिवार के विशेषज्ञ टीम के द्वारा उनको कैरियर गाइडेंस प्रदान किया जा सकेगा।
👉 परिवार से जुड़े लोगों के बच्चों को उच्च शिक्षण संस्थान में पढ़ाई में वंचित होने वालों प्रतिभावान बच्चों के लिए महामना फेलोशिप का शुरुआत किया जायेगा।
👉 कुछ विशेष बीमारी और सड़क दुर्घटना पर आर्थिक सहयोग किया जायेगा।
👉 महामना परिवार से जुड़ा छात्र, अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, जब अपने स्तर से जॉब पाने हेतु प्रयास करने के बाद भी भटक रहे होंगे तो ऐसे लोगों को उनकी योग्यता के अनुसार जीविकोपार्जन के लिए मनचाहा जॉब पाने तक प्रयास किया जाएगा।
👉 जब रिश्तेदार एवं परिवार के सभी सदस्य मुंह मोड़ लेते हैं, तो उस समय महामना परिवार का सहयोग/Moral Support मिल सकेगा।
👉 अपने परिवार से जुड़े लोगों को देश के किसी भी कोने रक्तदान की जरूरत पड़ने पर रक्तदान कराने का प्रयास किया जायेगा।